Umesh Pal Wife On Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद को लेकर उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान सामने आए हैं। जया पाल का कहना है कि अतीक अहमद ने उसका परिवार उजाड़ा है और उसका भी ऐसा ही सर्वनाश हो।
Umesh Pal Wife On Atiq Ahmed : अधिकार छीनें जाए
अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से उमेश पाल को मारा है उसकी भी ऐसी हालत हो और उसका परिवार भी बिखर जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ न्याय कर रहे हैं और उनकी मांग है कि अतीक अहमद से उनकी उसके जीने का हक छीन लिया जाए जब तक वह जीवित रहेगा तब तक कोई न कोई उमेश खत्म होता रहेगा।
बता दे कि अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाया जा रहा है और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर सजा सुनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : ट्रैकिंग करने निकले तीन युवक लापता, एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी