Elon Musk : जल्द ही ट्विटर यूज़र्स के ब्लू टिक हटने वाले हैं इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर दी है। उनका कहना है कि लिगेसी ब्लू टिक को हटाए जाएंगे और ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट किया जाएगा ।
Elon Musk : ब्लू टिक हटाया जाएगा
शुक्रवार को ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है जिसमें उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी जल्द ही ‘लीगेसी ब्लू चेक ‘ को खत्म करेगी । आपको बता दें कि ‘लीगेसी ब्लू चेक ‘ कंपनी का सबसे पुराना और पहला वैरिफाइड मॉडल है जो यूज़र्स के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल को दर्शाता है । लेकिन अब एलन मस्क का ये ऐलान है कि ब्लू टिक को हटाया जाएगा और ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट किया जाएगा । ट्वीटर हैंडल में ये बदलाव उन यूज़र्स के लिए है जो फ्री बल्यू टिक का यूज़ करते हैं ।
Elon Musk : फ्री ब्लू टिक वाले यूज़र्स हैं भ्रष्ट
एलन मस्क का कहना है कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं और उनसे जल्द ही ब्लू टिक वापिस ले लिया जाएगा ।बता दें कि ट्वीटर ब्लू को 10 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया साथ ही भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक शुल्क 900 रुपये रखा गया है जबकि वेब के लिए शुल्क कम करके 650 रुपये प्रति माह रखा गया ।
Elon Musk : क्या है लीगेसी ब्लू चेक
‘लीगेसी ब्लू चेक ‘ के अंतर्गत सरकार , कंपनियां , ब्रांड , आॅरगनाइजेशन्स , पत्रकार , एंटरटेनमेंट , स्पोर्टस , ऐक्टिविस्ट्स, और अन्य लोगों के अकांडट वैरिफाई किए जाते थे लेकिन ये सुविधा अब बंद की जा रही है । अब इस नए फीचर को यूज़ करने के लिए यूज़र्स को तय की गई राशि देनी होगी । इसके साथ ही एक और फीचर भी ट्वीटर लेकर आ रहा है ।ट्वीटर का कहना है कि अकाउंट सस्पैंड होने वाले यूजर्स अब अपने अकाउ।ट को दोबारा री — स्टोर कर सकेंगें। ट्वीटर अकाउंट तभी सस्पैंड होगा जब किसी नियमों का बार — बार उल्लंघन किया जाएगा । इनमें किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना, गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : एनआईए की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार