Nia Arrested Suspected Terrorist : एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आरिफ के रूप में हुई है जो इंटरनेट के जरिए आतंकियों के संपर्क में था। सूत्रों का कहना है कि आरोपी करीब 2 साल से आतंकी संगठन अलकायदा के संपर्क में था।
Nia Arrested Suspected Terrorist : अल कायदा के संपर्क में था
बेंगलुरु से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। एनआईए का कहना है कि आरोपी कट्टरपंथी है लेकिन आरोपी किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरिफ करीब 2 साल से आतंकी संगठन अलकायदा के संपर्क में था और बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था।
इतना ही नहीं ईरान और अफगानिस्तान के लिए भी आरिफ कि जल्द ही रवाना होने की तैयारी थी और वहां जाकर आतंकी संगठन आईकेपी ज्वाइन करना चाहता था लेकिन इससे पहले ही एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरिफ को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती