Sachin Pilot Hunger Strike : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का आपसी झगड़ा सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बीजेपी के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं पायलट के बयान पर कांग्रेस राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पटवार करते हुए कहा कि पायलट को पहले उनके सामने इस मुद्दे को उठाना चाहिए था।
Sachin Pilot Hunger Strike : 11 अप्रैल को करेंगे अनशन
सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने का वादा किया था लेकिन उस वादे को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो चिट्ठी लिखी लेकिन अब तक काम नहीं हुए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर 1 दिन का अनशन करेंगे और उन बातों को अनशन में रखेंगे जो अब तक सरकार द्वारा नहीं किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में मंडराया पेयजल संकट, सुमित हृदयेश ने सरकार को घेरा