Mastermind Goldy Brar Detained : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्त्रोतों से एक बड़ा इनपुट मिला है।
Mastermind Goldy Brar Detained : खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट
मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से गोल्डी बरार को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। लेकिन इस मामले को लेकर अभी कैलिफोर्निया सरकार द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि 29 मई को सरेआम गोलियों से भूनकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था और गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग करते हुए अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने मूसेवाला मर्डर केस में 34 लोगों को आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें : विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा निरीक्षक, बंद कमरे में पूछताछ जारी