5 G Service Launches In India : लंबे इंतजार के बाद आज भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। पहले चरण में बेंगलुरु, चंडीगढ़,अहमदाबाद, गांधीनगर,चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, दिल्ली, जामनगर, लखनऊ, मुंबई, पुणे और कोलकाता 5G की सेवा शुरू होगी।
5 G Service Launches In India : भारत ने रचा इतिहास
पीएम मोदी ने शनिवार को 5G सर्विसेस लॉन्च करते हुए कहा कि नया भारत टेक्नोलॉजी का सिर्फ कंज्यूमर बनकर नहीं रहेगा बल्कि उस टेक्नोलॉजी के विकास और उसके Implementation में एक्टिव भूमिका भी निभाएगा। उन्होंने कहा कि 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा लेकिन अब नए भारत ने 5G के साथ नया इतिहास रच दिया है।
भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर-चैयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकिं आज से एक नए युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि ये शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है जो देश में एक नई जागरूकता के साथ ऊर्जा की शुरुआत करेगी। इतना ही नहीं ये लोगों के लिए कई नए अवसर भी खोलेगा।
ये भी पढ़ें : अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंच रहे जनप्रतिनिधि, लेकिन जांच का नहीं है कोई अता पता