Indian Railways Data Leak : इंटरनेट की दुनिया को जहां सूचना का केंद्र माना जाता है तो वहीं एक सच ये भी है की इंटरनेट कई लोगों पर बुरा प्रभाव भी डाल रहा है। इस बीच खबर है की 3 करोड़ भारतीय रेलवे के यूजर्स का डाटा लीक हुआ है।
Indian Railways Data Leak : डार्क वेब पर बिका
इंटरनेट की काली दुनिया में डार्क वेब पर 3 करोड़ भारतीय रेलवे के यूजर्स के डेटा लीक होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इंडियन रेलवे के तीन करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन खबर है कि तीन करोड यूजर्स का डाटा बेचने वाले शख्स का यूजरनेम shadowhacker हैकर है जो डाटा का एक सैंपल प्रोवाइड कर रहा है। डाटा खरीदने के पहले व्यक्ति सैंपल डाटा को चेक कर सकता है। इस डाटा फॉर्मेट में यूजर नेम, ईमेल नेम, जेंडर, राज्य, फोन नंबर समेत कई डिटेल शामिल है।
इतना ही नहीं सैलर इस डेटा की सिर्फ 5 कॉपी ही ऑफर कर रहा है और हर एक कॉपी की कीमत 400 डालर है। लेकिन यदि को यूजर डाटा एक्सक्लूसिव एक्सेस जाता है तो सैलर ने उससे 1500 डालर की मांग की है। उधर भारतीय रेलवे ने अभी मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इससे पहले भी इंडियन रेलवे का डाटा लीक हो चुका है साल 2019 में 20 लाख यूजर्स का डाटा लीक हुआ था।
ये भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के गैंग का भंडाफोड़, ठेके पर बच्चे लाकर कराते थे चोरी