Tirath Singh Rawat In Again limelight : पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जींस को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत का कहना है कि फटी जींस पहनना हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि ये भारतीय संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं तीरथ के इस बयान के बाद लोग उन्हें ट्वीटर और फेसबुक पर समर्थन कर रहे है।
Tirath Singh Rawat In Again limelight :
फटा कपड़ा पहनना हमारी संस्कृति में नहीं—तीरथ :
Tirath Singh Rawat In Again limelight : तीरथ सिंह रावत का कहना है कि पहले के लोग अपने फट्टे पुराने कपड़ों को सिला करते थे लेकिन आज के युवा खुद अपने कपड़ों को चाकू से काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर टिके हुए है क्योंकि फटा कपड़ा पहनना हमारी संस्कृति में नहीं है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर में धामिर्क संगठन इस्कॉन के कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान फटी जींस को लेकर बयान दिया है।
ये भी पढ़ें : चिंतन शिविर में कांग्रेस का बड़ा फैसला, सत्ता में आने पर लग सकता है EVM पर बैन!