Ashok Gehlot Targets BJP And RSS : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP और RSS पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए है। अशोक गहलोत का कहना है कि भाजपा ध्रुवीकरण करके हिंदुओं को अपने पाले में लेने की कोशिश करती है लेकिन देश संविधान से चलता है
और लगातार उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दंगे करने वाले बीजेपी और आरएसएस के ही लोग हैं बल्कि इटली के नहीं हैं।
Ashok Gehlot Targets BJP And RSS :
इटली को लेकर बोले गहलोत :
इटली को लेकर अशोक गहलोत का कहना है कि जो लोग पकड़े जा रहे है और जो आरोपी है वह लोग RSS-BJP बैकग्राउंड के हैं न की इटली के। उन्होंने कहा कि जहां भी दंगे होते है उससे फायदा जिस पार्टी को होता है उससे समझा जा सकता है कि दंगे वहीं करवा रही है।
Ashok Gehlot Targets BJP And RSS : उन्होंने कहा कि क्या दंगों से कांग्रेस को फायदा मिल रहा है? सबको पता है कि दंगे होंगे तो कांग्रेस बदनाम होगी लेकिन कांग्रेस तो दंगे करवा नहीं सकती है और करवाएगी ही क्यों।
ये भी पढ़ें : फटी जींस को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आए तीरथ सिंह रावत, दिया ये बयान