Youths Missing In Triund : हिमाचल प्रदेश से युवकों के लापता होने की खबर सामने आ रही है जहां त्रियुंड में ट्रैकिंग करने निकले दिल्ली के तीन युवक लापता हो गए हैं। धर्मशाला प्रशासन को दिल्ली की एक महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन युवक के लापता हो गए है। इसके बाद प्रशासन ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई है।
Youths Missing In Triund : बिना रजिस्ट्रेशन के निकले युवक
त्रियुंड में बिना रजिस्ट्रेशन कराए ट्रैकिंग करने निकले दिल्ली के तीन युवक लापता हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई है। एसडीएम शिल्पा बेकटा का कहना है कि दिल्ली की महिला ने सुबह करीब 11 बजे मैसेज कर बताया कि उनके तीन साथी ट्रैकिंग के लिए निकले थे और उनका पता नहीं लग पाया है।
उन्होंने कहा कि तीनों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि युवक जिस जगह रुके थे उस होटल मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।
ये भी पढ़ें : शशि थरूर का बयान, राहुल गांधी को जानबूझकर किया गया अयोग्य घोषित