Black And White Fungus : कोरोना की बढ़ती दहशत के बीच अब ब्लैक और वाइट फंगस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गाजियाबाद के हर्ष हॉस्पिटल में ब्लैक और वाइट फंगस का पहला केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों का कहना है कि व्हाइट फंगस एक आम फंगस है जो कोरोना महामारी से पहले भी लोगों को हुआ करता था।
Black And White Fungus : जानलेवा फंगस
जहां एक तरफ चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोना अपना कहर भरपा रहा है। तो वहीं अब भारत में भी करोनो की दहशत ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। उधर गाजियाबाद के हर्ष हॉस्पिटल में ब्लैक और वाइट फंगस का पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन को दोगुना कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस मरीज में ब्लैक और वाइट फंगस की पुष्टि हुई है उसकी उम्र 55 साल है।
Black And White Fungus : बता दें कि ब्लैक फंगस कोरोना की उन मरीजों में पाया जाता है जिन्हें अधिक स्टेरॉयड दिए गए हो जबकि व्हाइट फंगस उन मरीजों में होता है जिन्हें कोरोना नहीं हुआ है। ऐसे में ब्लैक फंगस आंख और ब्रेन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है और व्हाइट फंगस किडनी, पेट और नाखूनों को प्रभावित करता है।
ये भी पढ़ें : ऋषभ के इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार, सीएम धामी ने पंत की मां से की बात