Rishabh Pant Accident : भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत आज भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। पंत की कार सुबह दिल्ली से रूड़की घर आते समय हरिद्वार जिले के मंगलौर और नारसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जहां पंत की कार आग का गोला बन गई तो वहीं वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर ऋषभ पंत के एक्सिडेंट की खबर मिलने के बाद सीएम धामी का कहना है कि उनके इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
Rishabh Pant Accident : जलती कार का वीडियो
ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का जब नारसन बॉर्डर पर सुबह हादसा हुआ तो तुरंत उसने आग पकड़ ली। ये आग इतनी भीषण थी कि पंत की कार आग का गोला बन गई। लेकिन ऋषभ पंत ने हिम्मत से काम लेते हुए कार का शीशा तोड़कर बाहर कूद गए। इस बीच ऋषभ कार में लगी आग से झुलस गए और उन्हें काफी चोट भी लगी है।
वहीं अब ऋषभ पंत की कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उधर पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने ऋषभ की मां से फोन पर बातचीत करते हुए पंत के अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की मां, गांधीनगर में हुआ अंतिम संस्कार