Bride Denied Marry : प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मंडप पर पहुॅंची दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। परिवार वालों के समझाने पर भी दुल्हन अड़ी रही और अगले दिन अपने प्रेमी संग विदा हो गई।
Bride Denied Marry :
Bride Denied Marry : परिवार के बीच हुआ विवाद
हैरान कर देने वाली घटना प्रयागराज के मेवालाल की बगिया की है जहां सजी—धजी दुल्हन मंडप पर तो पहुॅंची पर सबके सामने फेरे लेने से इनकार कर दिया। यह बात सुन कर सभी घरवाले और बरातियों के होश उड़ गए। माता पिता ने दुल्हन बनी बेटी को खुब समझाया लेकिन वह नहीें मानी । इस बात से दुल्हन — दुल्हे के घरवालों के बीच विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅंची पुलिस ने दोनों पक्षों में सुला करवाई और बारात को वापस लौटा दिया गया । अगले दिन जब सभी रिश्तेदार वापस जाने की तैयारी कर ही रहे थे तभी दुल्हन का प्रेमी आया और दुल्हन के गले में वरमाला डालकर अपने संग ले गया।
यह भी पढ़े : छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, आमने सामने आए पक्ष और विपक्ष