Dm Orders On Uksssc : यूकेएसएसएससी पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम सोनिका ने हाकम सिंह समेत छह आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है। जिला अधिकारी का कहना है कि पेपर लीक में हाकम सिंह समेत 6 आरोपियों की करीब 18 करोड रुपए की संपत्ति को अटैच किया जाएगा।
Dm Orders On Uksssc : एसटीएफ की गैंगस्टर कार्रवाई
एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है जबकि मामले में 24 मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ऐसे में एसटीएफ ने 8 आरोपियों की संपत्ति अटैच करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी जिसके बाद जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने हाकम सिंह समेत 6 आरोपियों की करीब 18 करोड़ रूपए की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश है।
जिलाधिकारी के आदेश पर हाकम सिंह, अंकित रमोला, चंदन सिंह, जय जीत दास, मनोज जोशी और दीपक शर्मा की संपत्ति को अटैच करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ हाईवे पर घोड़ा खच्चर संचालकों ने किया चक्काजाम, रोजगार की मांग