Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में राजनीति का पारा पल—पल बदलता जा रहा है। जहां एक तरफ शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे कमजोर साबित होते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में बागी एकनाथ शिंदे के गुट की स्थिति को मजबूत देखते हुए शिवसेना बैकफुट पर नज़र आ रही है। शिवसेना का कहना है कि वह कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी से संबंध ख़त्म करने की बागी गुट की मांग पर विचार को तैयार है लेकिन बागी विधायक 24 घंटों में गुवाहाटी से मुंबई वापस आ जाएं।
Maharashtra Crisis : बागी विधायकों की फोटो आई सामने
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में बागी और विधायक जो उनके साथ मौजूद है उन सब लोगों की एक ग्रुप फोटो सामने आई है।
ये सभी विधायक एकसाथ बैठकर बाला साहेब ठाकरे की जय, शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे है। इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल दिख रहे है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात