Case Of Robbery Got Him Join BJP : ऊधमसिंह नगर में भाजपा की अंतर्कलह उस समय देखने को मिली जब किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने लूट के आरोपी पूर्व सभासद धनीराम को भाजपा की सदस्यता दिला दी। रविवार को हुए इस स्वागत समारोह के बाद सोशल मीडिया पर तरह—तरह के सवाल भी उठने लगे। उधर पार्टी की किरकिरी होने के बाद जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने धनीराम की सदस्यता को निरस्त कर दिया।
Case Of Robbery Got Him Join BJP :
क्या है पूरा मामला :
9 जुलाई को लगातार तीन बार नगरपालिका के सभासद रहे पुरानी मंडी निवासी धनीराम पर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन रविवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजित कर धनीराम को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। फिर क्या था सोशल मीडिया पर ये ख़बर वायरल होने के बाद पार्टी की जमकर किरकिरी हुई जिसके बाद जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने हरकत में आते हुए इस सदस्यता को तत्काल निरस्त कर दिया।
Case Of Robbery Got Him Join BJP : वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि धनीराम लगातार तीन पर नगर पालिका के सभासद रह चुके है और उनपर जो लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था उसमें दोनों पक्षों का समझौता हो चुका है और उनका न ही कोई आपराधिक इतिहास है। उधर धनीराम ने कहा कि उन्होंने पूर्व विधायक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उनकी राजेश शुक्ला से बातचीत भी हुई है ऐसे में निरस्त होने वाली कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें : अस्पताल गेट पर बच्चे को जन्म देने के मामले पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, दिए जांच के आदेश