Shadab Shams Clarified Statement : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है। शादाब शम्स का कहना है कि उन्होंने दरगाह के बारे में कोई बात नहीं की थी उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र को लेकर बात उठाई थी।
Shadab Shams Clarified Statement : शम्स ने दरगाह में लगाई हाजिरी
शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाते हुए देश में अमनो चेन की दुआएं मांगी। इस दौरान शादाब शम्स ने बीते दिनों अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा कि पिरान कलियर जिस्मफरोशी का अड्डा बनता जा रहा है। शादाब शम्स का कहना है कि पिरान कलियर सिर्फ आस्ताने का नाम नहीं है बल्कि पिरान कलियर एक विधानसभा क्षेत्र है और कलियर गांव का नाम है इसलिए उन्होंने दरगाह की नहीं पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की बात की थी।
Shadab Shams Clarified Statement : उन्होंने आगे कहा कि उनकी दरगाह शरीफ में गहरी आस्था है और वह सभी लोगों से साथ मिलकर पिरान कलियर को खूबसूरत बनाने की अपील करते है और पिरान कलियर की गंदगी को सब मिलकर साफ करेंगे।
ये भी पढ़ें : यहां बरामद हुआ 200 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ, पकड़े गए छह पाकिस्तानी नागरिक