Students Boycotted Ongoing Exam : अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के दौरान जीआईएस के छात्रों ने चलती परीक्षा का बहिष्कार किया। छात्रों ने प्रश्न पत्रों में पाठ्यक्रम में बाहर से प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए परीक्षाएं छोड़ दी। कुलपति ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
Students Boycotted Ongoing Exam : पेपर में पूछे बाहर के प्रश्न
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी परीक्षा नियंत्रक को बीच परीक्षा में इस्तीफा देते हुए देखा गया है तो अब छात्रों ने चलती परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि प्राध्यापकों ने कहा था कि यह प्रश्न परीक्षा में नहीं आएंगे लेकिन जब परीक्षा में प्रश्न पत्र दिए गए तो वही प्रश्न पूछे गए। इतना ही नहीं पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछने पर छात्रों ने सभी प्रश्न पत्रों का बहिष्कार कर परीक्षाएं नहीं दी। मामले में कुलपति ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
विवि के कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट का कहना है कि जीआईएस विभाग में आपसी समन्वय की कमी है और छात्रों में भी तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ निर्णय लिए हैं लेकिन निर्णय लेने से पहले वह जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर करण माहरा ने भाजपा को घेरा, यात्रा से ज्यादा कांग्रेस पर है सरकार का ध्यान