Cylinder Blast In Bihar : बिहार से दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आ रही है। जहां औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत 30 से अधिक लोग आग में झुलस गए है। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Cylinder Blast In Bihar : धमाके की आवाज से दहला मोहल्ला
औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह करीब 3 बजे साहेबगंज मोहल्ला धमाके की आवाज से दहल उठा। एक श्रद्धालु के घर में छठ व्रत के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। लोग आग को बुझाने में जुट गए लेकिन खुद ही आग की लपटों में आ गए।
जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में लग गई। वहीं इस हादसे में पुलिसकर्मी, फायरब्रिगेड कर्मी समेत 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : मनमर्जी के मूड में धामी सरकार के मंत्री, आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास