Unfit Vehicles Investigation : राजधानी देहरादून के साथ टिहरी और हरिद्वार में अनफिट वाहन स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विभाग ने जांच में अनफिट पाए जाने वाले 22 वाहनों को सीज किया है जो स्कूली बच्चों को ढोकर उनकी जिंदगी के साथ खेल रहे थे।
Unfit Vehicles Investigation : 22 वाहन सीज
परिवहन विभाग इन दिनों अनफिट वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चला रहा है। जिसमें विभाग ने दून, हरिद्वार और टिहरी में 2 दिन का विशेष जांच अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने पर 155 स्कूली बसें और वैन का चालान किया है। विभाग ने वाहनों को 22 वाहनों को सीज करते हुए सख्त हिदायत दी है। आरटीओ शैलेश तिवारी का कहना है कि उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के अनुपालन में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दून में नियमों का उल्लंघन करने पर 100 स्कूली बसों का चालन और 18 वाहनों को सीज किया गया है जबकि हरिद्वार में 42 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज किया गया है और टिहरी में 13 स्कूली वाहनों का चालान किया गया है।
ये भी पढ़ें : जमानत अर्जी पर सिसोदिया का बयान, हिरासत में रखने से नहीं होगा कुछ