Inspection Of Purnanand Sports Stadium : राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज टिहरी में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया और इस दौरान स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई साथ ही जिला खेल अधिकारी को स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए।
Inspection Of Purnanand Sports Stadium :
परेशानी का सामना :
खेल मंत्री रेखा आर्या ने निरीक्षण के दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन से स्टेडियम में संचालित किए जा रहे खेलों के बारे में ली और स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उनहोंने कहा कि जल्द ही स्टेडियम के ग्राउंड को समतल किया जाएगा। जिससे यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यहां पर बालिका खेल छात्रावास की जरूरत महसूस होती है। जिसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इसके ऊपर कार्य किया जाएगा। रेखा आर्या ने कहा कि जिस तरह से स्टेडियम का रख रखाव में कुछ कमियां देखने को मिली हैं।
Inspection Of Purnanand Sports Stadium : चूंकि यहां पर सुबह से देर शाम तक खिलाड़ी खेलने को आते हैं और उन्हें इन अव्यवस्थाओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि बेहद चिंताजनक विषय है। रेखा आर्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही खेल स्टेडियम में व्यवस्थाएं बेहतर हो इसे लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें : शिक्षक की बीएड डिग्री निकली फर्जी, LT टीचर सस्पेंड