Voting Begins For Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी 70 विधायक आज वोटिंग करेंगे। वोटिंग प्रकिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस चुनाव के लिए जहां एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू मैदान में है तो वहीं विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है।
Voting Begins For Presidential Election :
21 जुलाई को होगी वोटों की गिनती :
देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है जिसमें सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग करेंगे तो वहीं उत्तराखंड विधानसभा में 70 विधायक मतदान करेंगे। बता दें कि इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू है और विपक्षी दलों का उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बनाया गया है।
Voting Begins For Presidential Election : 21 जुलाई को वोटों की गिनती होनी है जबकि 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसके साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें : आस्था के रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार, लगा भक्तों का तांता