Congress Targets Bjp On Chardham : उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि जहां एक तरफ 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन भाजपा का ध्यान चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं में न होकर कांग्रेस की गतिविधियों में ज्यादा है।
Congress Targets Bjp On Chardham : मार्ग पर अव्यस्थाओं का बोलबाला
कांग्रेस ने चार धाम यात्रा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक महेंद्र भट जो वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष है उनका ध्यान कांग्रेस में कौन जा रहा है और कौन आ रहा है सिर्फ उसी पर होता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि जोशीमठ के लोग 100 दिनों से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुध लेना उचित नहीं समझा जा रहा है।
Congress Targets Bjp On Chardham : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक कहे जाने वाले जोशीमठ के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और इसी तरह से चार धाम यात्रा के हालात भी है। उन्होंने चार धाम यात्रा की अवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार की बेमतलब पॉलिसी के कारण पुरोहित और व्यापारी में नाराजगी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : पेयजल की समस्याओं को लेकर आयुक्त दीपक रावत ने जलनिगम के अधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश