Shahrukh Khan Statement To Trollers : बॉलीवुड के किंग खान अपनी एक्टिंग के साथ ही फैंस के दिलों में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी राज़ करते हैं। मुश्किल से मुश्किल सवाल का भी शाहरूख इस अंदाज़ में जवाब दे देते हैं कि सामने वाले की बोलती अपने आप ही बंद हो जाती है और अब सोशल मीडिया पर भी शाहरूख का एक ऐसा ही मजेदार थ्रो बैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरूख ट्रोलर्स की बोलती बंद करते दिखाई दे रहे हैं।
Shahrukh Khan Statement To Trollers : थ्रो बैक वीडियो
लंबे समय बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान रिलीज होने वाली है ऐसे में पठान के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। यही नहीं फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए भी आवाज़ उठने लगी है। लेकिन इसी बीच शाहरुख खान की एक थ्रो बैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं
दरअसल इस वीडियो में शाहरुख जितेंद्र कुमार और निधि बिष्ट के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ रहे हैं जिसमें एक यूजर ने शाहरुख को ‘छक्का’ बोल दिया जिस पर शाहरुख ने गुस्से की बजाय बड़े मस्करे अंदाज़ में ट्रोलर को जवाब दिया।
Shahrukh Khan Statement To Trollers : शाहरुख ने कहा कि मैं इतना बड़ा हूं कि चौका हो ही नहीं सकता था और ना ही सिंगल रन हूं मेरे दोस्त, हम छक्का ही मारेंगे। शाहरुख के इस मजेदार जवाब को सुनकर उनके साथ बैठे जितेंद्र और निधि भी तालियां बजाकर उनके इस जवाब की तारीफ करते दिखे।
ये भी पढ़ें : गेम खेलने से किया मना, 10 साल के बेटे ने किया सुसाइड