Trivendra Raised Questions : उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है लेकिन देवों की भूमि को अब कुछ लोग कंलकित करने पर तुले हुए है। आलम ये है कि अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में पर्यटन के नाम पर लगातार बढ़ रहे थाईलैंड कल्चर यानी शराब और देह व्यापार के मामले सामने आ रहे है। वहीं उत्तराखंड पर्यटन के थाईलैंड कल्चर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीखे तेवर दिखाए है।
Trivendra Raised Questions : अपने कल्चर को आगे बढ़ाना चाहिए—त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड पर्यटन के थाईलैंड कल्चर पर कई सवालिया निशान खड़े किए है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमें अपने कल्चर को आगे बढ़ाना चाहिए न की किसी और देश के कल्चर को अडोप्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदी हम किसी अन्य देश के कल्चर को अपने देश में लागू करेंगे तो उससे विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारे जो नैतिक मापदंड हैं उनके अनुसार हमें उन नैतिक मापदंडों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने कल्चर के अनुसार ही अपने रिजॉर्ट्स य फिर होटल को बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड को लेकर एक्शन में पुलिस, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कसेगी शिकंजा