NSUI Protests Over Patwari Paper Leak : हाल ही में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक होने की खबर से प्रदेश के युवाओं में भारी आक्रोश और उबाल देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले में आज उत्तराखंड सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर भारी लापरवाही और नाकामी के साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए आक्रोशित और बौखलाए युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यही नहीं खटीमा मुख्य चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
सरकार की नाकामी को दर्शाता है पेपर लीक
पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खटीमा मुख्य चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। जिला अध्यक्ष नरेन्द्र आर्य ने सरकार पर भारी लापरवाही और नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी के पेपर को हुए अभी 1 हफ्ता भी नहीं हुआ था और उससे पहले ही पेपर लीक होने की ख़बर सामने आ गई जो सरकार और आयोग की नाकामी को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : पेपर लीक पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, युवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़
NSUI Protests Over Patwari Paper Leak :
NSUI Protests Over Patwari Paper Leak : सीबीआई जांच की उठाई मांग
उन्होंने कहा की ये सरकार की युवा विरोधी नीतियों का ही फल है की एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन युवा कांग्रेस युवाओं के साथ ये छलावा नहीं होने देगी और हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती।
ये भी पढ़ें : Central Bureau of Investigation