Minor Girl Raped And Killed : महाराष्ट्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां ठाणे में 15 साल के लड़के ने नौ साल की बच्ची से रेप के बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Minor Girl Raped And Killed : हाईप्रोफाइल सोसायटी की घटना
ठाणे में एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में 15 साल के लड़के ने नौ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रताड़ना और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग आरोपी का कहना है कि लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले उससे मारपीट की थी। जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए बेटी की हत्या कर दी।
उधर महात्मा फुले थाने के एक अधिकारी का कहना है कि घटना गुरूवार सुबह की है और मामले में संदेह है कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या हुई है।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड का खेल खत्म, कैलिफोर्निया में पकड़ा गया गोल्डी बरार