Congress Chintan Shivir : ईवीएम को लेकर अक्सर कांग्रेस सवाल उठाती आई है तो अब कांग्रेस ने इससे निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। उदयपुर में चल रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर में कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद EVM पर बैन लगाने का संकल्प लिया। कांग्रेस का कहना है कि सरकार बनने पर कांग्रेस बैलट पेपर पर चुनाव करवाएगी।
Congress Chintan Shivir : बैलट पेपर पर चुनाव करवाएगी कांग्रेस—पृथ्वीराज
उदयपुर में इन दिनों कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है। चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी को ईवीएम हटाकर मतपत्र से चुनाव कराने का वादा अगले लोक सभा चुनाव के घोषणापत्र में करना चाहिए और साथ ही इस मुद्दे को जनता के बीच भी ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये उनकी निजी राय भले ही है लेकिन कई नेता भी इसपर अपनी सहमति जता चुके है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में अधिकारी कर रहे ऋण योजना के तहत जमकर गोलमाल, मूकदर्शक बनकर रहे गए किसान