Factory Blast In Kanchipuram : तमिलनाडु से हादसे की खबर सामने आ रही है जहां कांचीपुरम में एक पटाखे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Factory Blast In Kanchipuram : घायलों का चल रहा इलाज
कांचीपुरम में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नरेंद्रन फायर वर्कर्स के रूप में पटाखा निर्माण संयंत्र 20 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है और फैक्ट्री में तरह तरह के पटाखे तैयार किए जाते हैं। गोदाम में आज जब रोज की तरह 30 से अधिक लोग काम कर रहे थे तो पटाखों के गोदाम में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया।
हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है जिनका कांचीपुरम जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मगराल पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया विफल, कई मुद्दों पर किया घेराव