Case Of Assault And Recovery : पुलिस ने युवा क्रिकेटर से मारपीट और वसूली के मामले में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कई महीने से इस केस की जांच चल थी और डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस ने सीएयू के सचिव समेत 7 के खिलाफ कार्रवाई की है।
Case Of Assault And Recovery :
डीआईजी ने दिए थे कार्रवाई के आदेश :
पिछले साल दिसंबर में युवा क्रिकेटर से मारपीट और वसूली का मामला सामने आया था। इस दौरान राजकोट में विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने पहुंची उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ कोच मनीष झा द्वारा मारपीट और गालीगलौज करने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद मामले में मनीष झा और आर्य के पिता वीरेंद्र सेठी ने एक—दूसरे पर आरोप लगाते हुए एसोसिएशन से शिकायत की थी। मैच के दौरान आर्य सेठी और टीम को सपोर्ट नहीं करने को लेकर विवाद भी बढ़ गया था।
Case Of Assault And Recovery : आरोप ये भी है कि सीएयू के सचिव ने आर्य सेठी से 10 लाख रूपए की मांग की थी। जिसके बाद आर्य के पिता ने उत्पीड़न और मारपीट समेत कई आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष विनोद राणा का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने सीएयू के सचिव समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : योगनगरी में सीएम धामी ने हजारों लोगों के साथ किया योग, दिया ये संदेश