Boat Accident In Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई। वहीं समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया लेकिन इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Boat Accident In Varanasi : नाव छोड़ भागा चालक
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलटने से चीख पुखार मच गई। हादसे के बाद मौजूद स्थानीय नाविकों, पुलिस और बचाव की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी नाव सवार 34 यात्रियों का नदी से बाहर निकाला। वहीं इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका कबीर चौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। उ
धर जैसे ही नाव डूबने लगी नाविक वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि सभी नाव सवार यात्री दक्षिण भारत के है और इन दिनों वाराणसी की यात्रा पर है।
ये भी पढ़ें : चंपावत में जहर खुरानी गिरोह फिर हुआ सक्रिया, युवक को बनाया शिकार