One Year Of Dhami Government : धामी सरकार की शतकीय पारी को भाजपा जश्न के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि आगामी 23 मार्च को सीएम पुष्कर सिंह धामी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिसको लेकर सरकार से लेकर संगठन तक सभी में उत्साह देखा जा रहा है और इस शतकीय पारी को जश्न के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।
One Year Of Dhami Government : विकास पुस्तिका का भी होगा विमोचन
1 साल का कार्यकाल सकुशल संपन्न होने की खुशी में भाजपा द्वारा सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंसओं का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं धामी के धमाकेदार बजट की खूबियों को भी कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा और 24 व 25 तारीख को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे जिनमें लाभार्थी और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : शक्ति नहर किनारे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात