Dinesh Pratap Statement On Sonia Gandhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर यूपी के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि सोनिया गांधी इटालियन है और इस देश के नाम पर धब्बा है। ऐसे में कर्तव्य बनता है कि हम हर अंतिम अंग्रेज को इस देश से बाहर करेंगे।
Dinesh Pratap Statement On Sonia Gandhi : जनता ने नकारा
उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तब बाहरी महिला सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जिसके लिए वह उस समय के नेतृत्व और राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहते है जिन्होंने कहा था कि वह किसी बाहरी को इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी को नकार दिया है। सोनिया गांधी जीतने के बाद आज तक वहां के लोगों के बीच नहीं गई ऐसे में यह बाहरी नहीं तो और क्या है।
ये भी पढ़ें : जोशीमठ मामले में SC का तुरंत सुनवाई से इनकार, 16 जनवरी को सुना जाएगा केस