ASI Killed By Drunk Man : छत्तीसगढ़ मेेंं एक एएसआई के सर में डंडा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने सरेआम एएसआई के सर पर डंडा मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ASI Killed By Drunk Man : सब्जी ले रहे थे एएसआई
घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़—बिलाईगढ़ जिले की है जहां एक मानसिक विक्षिप्त ने एएसआई के सर पर डंडे से वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को दोपहर उस समय हुई जब 56 वर्षय एएसआई डीएन साहू अपने घर के लिए सब्जी खरीद रहे थे और
तभी एक नशे में धुत मानसिक विक्षिप्त ने एएसआई के सिर पर जोर से डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया। लोगों ने आनन फानन में एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अधिक खून बहने से उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ASI Killed By Drunk Man : पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं इस घटना से एएसआई के घरवाले सदमें में है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी श्याम लाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से हत्या में इस्तमाल डंडे को भी जब्त़ कर लिया है। इस घटना पर पुलिस अधिकारी राजेश कुकरेजा ने बताया कि एएसआई डीएन साहू के रिटायरमेंट के लिए 4 साल बचे थे पर मंगलवार को आरोपी ने डंडा मारकर उनकी हत्या कर दी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच के आदेश दिऐ है।
ये भी पढ़े : लोकसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया 2023 बजट, अमृत काल का पहला बजट