Constable Injured In Kaushambi : उत्तर प्रदेश से बीजेपी नेता के बेटों की दबंगई का मामला सामने आ रहा है। जहां कौशांबी में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन देन को लेकर छिड़े विवाद को सुलझाने गई पुलिस की टीम पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं पुलिस ने मामले में बीजेपी नेता ओमप्रकाश के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है।
Constable Injured In Kaushambi : पैसे के लेन देन का विवाद
कौशांबी में दो पक्षों के बीच पैसों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक सिपाही के सर पर रॉड लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को इलाज के लिए सिराथू सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिराथू केजी सिंह का कहना है कि फल विक्रेताओं के साथ पैसे के लेन-देन और मारपीट की सूचना मिली थी जिसके बाद चौकी प्रभारी चंदन सिंह कॉन्स्टेबल विकास कुमार और पुलिस की टीम विवाद सुलझाने गई लेकिन इस दौरान बीजेपी नेता ओमप्रकाश के बेटे रामू और जयप्रकाश ने पुलिस पर हमला कर दिया और सिपाही के सर पर रोड मार दी जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए।
Constable Injured In Kaushambi : उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के दोनों बेटों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और प्राण घातक हमले करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : सरेआम मानसिक विक्षिप्त ने एएसआई को मारा डंडा, अधिक खून बहने से मौत