Manish Sisodia Statement On Bjp Sting : दिल्ली में शराब नीति को लेकर जहां बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्टिंग जारी कर रही है। तो वहीं bjp ने गुरुवार को भी एक स्टिंग जारी कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा जिसपर अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है।
Manish Sisodia Statement On Bjp Sting : बीजेपी ने स्टिंग किया जारी
बीजेपी द्वारा स्टिंग वीडियो पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए bjp पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि यदि ये स्टिंग सही है तो भाजपा इसे CBI को सौंप दे और जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर दे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने उनके घर CBI की रेड करवाई, तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि bjp अब स्टिंग लेकर आई है तो वह उनसे कहना चाहते है कि इस स्टिंग को सीबीआई को सौंप दो और फिर उन्हें गिरफ्तार कर ले। सिसोदिया ने आगे कहा कि ये स्टिंग सही नहीं पाया गया तो समझ लीजिए कि ये साजिश पीएम दफ्तर से हुई है। बता दें कि bjp ने आज एक और स्टिंग जारी करते हुए केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।
ये भी पढ़ें : कर्नाटक में धर्मांतरण रोकने की तैयारी में बीजेपी, विधान परिषद में पेश करेगी बिल