Wrestlers Protest Against Wfi Bhushan : भारत के जाने — माने पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिसका विरोध करने के लिए टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप विनेश फोगाट समेत कई पहलवान जंतर — मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।
Wrestlers Protest Against Wfi Bhushan : ख़बर विस्तार से
18 जनवरी बुधवार को भारताय कुश्ती में मानों जैसे कोई तूफ़ान आ गया । दिग्गज पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट , बजरंग पुनिया समेत लगभग 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठ गए। भारतीय हॉकी संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और अन्य कोच के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि इन पहलवानो में खिलाड़ी साक्षी मलिक भी शामिल हैं। पहलवानो का कहना है कि वह सभी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद सिंह के रवैये के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।
बबीता फोगाट का बयान
Wrestlers Protest Against Wfi Bhushan : महिला खिलाड़ी पहलवान बबीता फोगाट ने टवीट कर कहा कि मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान — सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी । आपको बता दें कि बजरंग , विनेश , रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक , विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर , संगीता फोगाट , सत्यव्रत मलिक और राष्टीय मंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक सहित जंतर — मंतर पर 30 से भी अधिक पहलवान धरना प्रर्दशन नर बैठे हैं।
Wrestlers Protest Against Wfi Bhushan : बजरंग पुनिया का बयान
भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिले जहाँ उन्होंने कहा कि अगर पहलवान संघ के पास आए तो उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन पहलवान धरने पर बैठ गए। शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि संघ में बैठे लोग बस अपनी मनमानी कर रहे हैं और विरोध करने पर धमकाया जाता है। वहीे विनेश फोगाट का कहना है कि बृजभूषण सिंह ने कई लड़कियों का यौन शोषण भी किया है और पुरुष कोच भी लड़कियों के अलावा महिला कोच का भी शोषण करते हैं।
खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब
विरोध कर रहे पहलवानों में कई बड़े पदक विजेता भी शामिल हैं और इस गंभीर स्थिति को देखते हुए खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ सं जवाब मांगा है। हालांकि बृजभूषण ने अपने उपर लगे सभी इल्ज़ामों को झूठा ठहराया है। अब खेल मंत्रालय इस मुद्दे पर एक्शन ले रही है तो वहीं 18 जनवरी से लखनऊ में शुरु होने वाला महिला पहलवानो का कैंप भी रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता के बेटे की बड़ी मुश्किलें, लगा गैंगस्टर एक्ट