WMO Warning : मौसम विज्ञान संगठन ने एक रिपोर्ट जारी कर चेतावनी दी है ।विभाग के अनुसार समुद्र के स्तर में निरंतर वृद्धि होने के कारण कई निचले छोटे द्वीपों पर खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते खाद्य सुरक्षा के लिए भी जोखिम बढ़ सकता है।
WMO Warning : मुंबई से लंदन तक मंडरा रहा खतरा
जिनेवा में स्थित मौसम विज्ञान संगठन ने 14 फरवरी को कहा कि 2013-22 की अवधि के दौरान ग्लोबल मीन सी लेवल में हर साल 4.5 मिमी की वृद्धि हुई है । उनके द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भारत,चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड जैसे देश शामिल हैं जो वैश्विक स्तर पर समुद्री जल स्तर में वृद्धि के उच्चतम खतरे का सामना कर रहे हैं। डब्लयू.एम.ओ की रिपोर्ट ग्लोबल सी लेवल राइज एंड इम्पलिकेशन में कहा गया कि ,विभिन्न महाद्वीपों के कई बड़े शहर समुद्री जल स्तर में वृद्धि के कारण डूबने के खतरे के निशान पर हैं और इनमें शंघाई, ढाका, बैंकॉक, जकार्ता, मुंबई, मापुटो, लागोस, काहिरा, लंदन, कोपनहेगन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, ब्यूनस आयर्स, सैंटियागो शामिल हैं।
WMO Warning : मौसम विज्ञान संगठन ने जारी किए आकड़े
मौसम विज्ञान संगठन ने बीते कई सालों से लेकर अब तक के आकड़े सामने रखे हैं । 1901 — 2018 के बीच वैश्विक औसत समुद्र स्तर में 0.20 मीटर की वृद्धि हुई तो वहीं 2006 और 2018 के बीच प्रतिवर्ष 3.7 मिलीमीटर की वृद्धि हुई है।जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक समुद्र के स्तर में वृद्धि पूरे विश्व में एक समान नहीं है और क्षेत्रीय रूप से भी अलग — अलग है। लेकिन कई देशों में समुद्र का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी वजह से समुद्री किनारों पर बसे शहरों, बस्तियों के जलमग्न होने का खतरा मंडरा रहा है। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि जलवायु परिवर्तन सूखे, बाढ़ और गर्मी की तीव्रता और गंभीरता में वृद्धि करेगा।
यह भी पढ़ें : भाई को बचाने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस की लापरवाही भी आ रही सामने, पढ़ें पूरा मामला