Congress Targeted Dhami Government : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
Congress Targeted Dhami Government : नहीं हुआ विकास
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में त्रिवेंद्र रावत सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था लेकिन तब से लेकर अब तक सरकार ने गैरसैंण के विकास के लिए एक रुपए का भी प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की थी तभी उन्होंने यह बात कही थी कि ये चुनावी शिगूफे के सिवाय कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार गैरसैंण में बजट सत्र तो आयोजित किया लेकिन वहां इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए बजट में एक रूपए का भी प्रावधान नहीं किया गया यह सरकार की नीयत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गैरसैंण की अनदेखी करके जनता के साथ ही उन राज्य आंदोलनकारियों का अपमान कर रहे जिन्होंने शहादत देकर इस राज्य को बनाया।
ये भी पढ़ें : होटल कारोबारी ने लगाया अवैध गतिविधियों का आरोप, सीएम पोर्टल पर की गंगा प्रदूषित करने की शिकायत