Supreme Court On Hate Speech : हेट स्पीच मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अपना लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीट पर नाराजगी जताते हुए उत्तराखंड और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषणों से भारत का माहौल खराब हो रहा है ऐसे में इसे बंद करने की जरूरत है ताकि माहौल खराब न हो सकें।
Supreme Court On Hate Speech : नफरत भरे भाषणों से माहौल हो रहा खराब
सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच पर लगाम कसने के लिए सरकार को फटकार लगाई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषणों पर कार्रवाई नहीं हो रही ऐसे में मामले पर शिकंजा कसने की जरूरत है। एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और जस्टिस एस रवींद्र भट की बेंच का कहना है कि सरकार की तरफ से हेट स्पीच पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उधर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार से पिछले साल राज्य और राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित धर्म संसद में नफरत भरा भाषण देने वालों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की है जिसको लेकर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को किया गिरफ्तार