Uttarakhand Board Result : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है। हाई स्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है जबकि इंटरमीडिएट में जसपुर की तनु चौहान ने प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।
Uttarakhand Board Result : सीएम ने दी छात्रों को बधाई
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने दसवीं बोर्ड में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है और बारहवीं बोर्ड में छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। तनु चौहान जसपुर की छात्र है।
बता दें की इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चली जबकि हाईस्कूल का पास परसेंटेज 85.17 रहा। हाईस्कूल में 132115 परिक्षार्ति शामिल हुए जबकि 12 में 127324 परिक्षार्थीयों ने एग्जाम दिया।
ये भी पढ़ें : धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश, रोक के बावजूद लगाना बर्दाश्त नहीं