Cm Yogi Strict Instructions : धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि रोक के बावजूद लाउडस्पीकर लगाना बर्दाश्त नहीं है।
Cm Yogi Strict Instructions : ध्वनि प्रदूषण पर रोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि पूर्व की भांति मानक के अनुरुप नियंत्रित कराई जाए। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर शक्ति से रोक लगाने के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम से पहले डीजे और म्यूजिक सिस्टम संचालकों से संवाद कायम करें।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसी को भी अव्यवस्था फैलाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए और लाउडस्पीकरों को दोबारा न लगाया जाए।
ये भी पढ़ें : अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम पुष्कर से की मुलाकात, फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा