Punjab Latest News : भारत में आटे के दाम ने रिकॉर्ड तोड़ लिए हैं तो वहीं दूसरे राज्यों में गेहूं पहुँचने से पहले ही पंजाब में गेहूँ की किल्लत हो गई है जिस कारण राज्य में आटे के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब राज्य को एफसीआई की तरफ से गेहूं दिया जाता है लेकिन अब टेंडर न लगने कि वजह से इसमें देरी हो गई है।
Punjab Latest News : खबर विस्तार से
पंजाब राज्य में आटा मील अब ठप होती नज़र आ रहीं हैं इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अपनी ओर से ओपन मार्केट सेल स्कीम को रिवाइज़ नहीं किया जिस वजह से एफसीआई के आॅनलाइन टेंडर अब लटक गए हैं। साथ ही इसके चलते मार्केट में आटा और मैदा समेत इससे बनने वाले पदार्थों में मंहगाई बढ़ रही है।
Punjab Latest News अगर हम बाज़ार में आटे के बढ़ते दामों की बात करें तो इसका मूल्य 3,400 से 3,700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहँच गए हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे है कि अगर मार्केट के ऐसे ही हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब बाज़ार में कालाबाज़ारी बढ़ जाएगी। इस मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम का कहना है कि एफसीआई के पास गेहूं का पर्यायत स्टॉक है। आपको बता दें कि खुदरा बाज़ार में आटा और मैदे के दाम में 15 सम 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ोतरी हो गई है तो वहीं अलग — अलग ब्रांड के ब्रेड भी 5 रुपये तक महंगी हो गई है।
Punjab Latest News : आटे के बढ़ते दाम
रिर्पोट्स के मुताबिक 2 दिन में आटे के भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं । आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले आटे की कीमत 3,400 रुपय के लगभग थी वहीे अब ये कीमत बढ़कर 3,700 से 3,800 रुपये तक दर्ज की गई है । पंजाब के आटा मिल संचालकों ने बताया कि पिछले 5 माह से गेहूं का अपर्याप्त स्टॉक आने की वजह से आटे मील अब ठप पड़ गईं हैं और इसका सीधा असर आटे की बढ़ती मंहगाई की तरफ जा रहा है ।
116.32 खाद्यान मौजूद
Punjab Latest News उपमहानिदेशक सीएच घनश्याम ने बताया कि गोदामों में 116.32 एमएलटी खाद्यान मौजूद है और इसमें गेहूं के साथ — साथ चावल भी शामिल है। उन्होंने ये भी बताया कि केंद्र की ओर से पॉलीसी रिलीज़ नहीें की गई है । इसके जारी होते ही सेल स्कीम के तहत आॅनलाइन टेंडर खोल दिये जाएंगे।
यह भी पढ़े: नकल विरोधी कानून को लेकर सीएम धामी का बयान, 10 साल तक परीक्षा में नहीं बैठेंगे आरोपी