Incident In Indore : रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंदिर की छत अचानक गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि वह हादसे से बेहद आहत है और उनकी प्रार्थना उन सभी प्रभावित और उनके परिवार के साथ है।
Incident In Indore : बावड़ी की छत गिरी
इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंदिर में पूजा करने के दौरान 24 लोग बावड़ी में गिर गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। हादसे के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है और अभी तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है।
उधर घटना के बाद पीएम मोदी ने सीएम शिवराज से बात कर घटना से संबंधित जानकारी ली और कहा कि राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मंदिर हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और उन्होंने कलेक्टर, कमिश्नर समेत अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास का बयान ,निष्कासित आदमी ही लाता है क्रांति