Journey To Join Congress : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस से जुड़िए यात्रा का शुभारंभ करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत का कहना है कि भाजपा भारत को पाकिस्तान के रास्ते पर धकेल रही है।
Journey To Join Congress : कांग्रेस जुड़िए यात्रा
मसूरी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस से जुड़िए यात्रा का शुभारंभ किया। हरीश रावत ने गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों से कांग्रेस से जुड़े यात्रा के लिए अपील की। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने का काम बीजेपी कर रही है जो कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
इतना ही नहीं हो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने केवल धर्म के नाम पर देश बनाकर अपना विनाश कर लिया और अब भाजपा भारत को पाकिस्तान के रास्ते में डालने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें : ऊर्जा निगम के जेई पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने कराई शिकायत दर्ज