Shivraj Singh Chauhan Slipped Leg : आपने उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा का नाम तो बहुत सुना ही होगा लेकिन मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा भी है जिन्हें शिवराज सिंह चौहान के नाम से जाना जाता है। जो कि वह एक व्यग्तिगत शादी समारोह में आए थे कि वह फ़िसल कर गिर पड़े, ऐसे गिरे कि संभल नहीं पाए जिसको लेकर एक दम सीएम सुरक्षा ने उन्हें उठा लिया।
Shivraj Singh Chauhan Slipped Leg :
सीढ़ियों पर फिसले चौहान :
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में आ रहे थे कि जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिभोज प्रोग्राम में निकले वैसे ही अचानक प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे वैसे ही बुलडोजर मामा फ़िसल कर गिर पड़े।
Shivraj Singh Chauhan Slipped Leg : बुलडोजर मामा ऐसे गिरे की संभल नहीं पाये। बुलडोजर मामा के फिसलने के बाद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया और आगे को रवाना हुए।
देखिये पूरा वीडियो :
ये भी पढ़ें : 8 पत्नियों संग खुशहाल जिन्दगी व्यतीत कर रहा है शख्स, एक ही छत के नीचे रहती हैं सभी पत्नियां