Sonia Gandhi’s Health Deteriorated : रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि सोनिया गांधी को आज दोपहर करीब 1:10 पर अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Sonia Gandhi’s Health Deteriorated :
कोरोना संक्रमित हुई थी सोनिया गांधी :
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत स्थिर है और निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल में रखा जा रहा है।
Sonia Gandhi’s Health Deteriorated : उन्होंने आगे लिखा कि सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। बता दें कि पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेता समेत सोनिया गांधी भी वायरस की चपेट में आ गई थी।
ये भी पढ़ें : अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ जल्द कसेगा शिकंजा! स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक कर दिए ये निर्देश