Villagers Stopped Trucks : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग के निर्माण में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज बिलकेदार खंदूखाल जनासू मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से नाराज लोगों ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के ट्रक को रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने मार्ग से गुजर रहे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के वाहन को भी रोका। एसडीएम ने ग्रामीणों से वार्ता कर मामला शांत कराया और परियोजना के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
Villagers Stopped Trucks : विधायक का वाहन रोका
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रक को नाराज लोगों ने रोक दिया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना निर्माण में लगे वाहनों के कारण पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कई बार आंदोलन भी किए लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
उधर एसडीएम अजयवीर सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर मामला शांत करवाया और रेलवे परियोजना की कार्यदाई संस्था को जमकर फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों की समस्या का निदान करने का भी आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें : बैंक कर्मी की संदिग्ध मौत से मचा बवाल, ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली में किया हंगामा