Telemedicine At Doon Medical College : राजधानी देहरादून मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन की सुविधा वैसे तो 1 साल पहले लागू कर दी गई थी। लेकिन कई गांव के बाद में आज तक व्यवस्था तेजी नही पकड़ पाई है। वहीं एक बार फिर दून मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसन की सुविधा दिए जाने का दावा किया जा रहा है।
Telemedicine At Doon Medical College :
मरीजों को लाभ :
दरअसल कोरोना काल के समय लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने को लेकर टेलीमेडिसिन का दावा किया था और दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से व्यवस्था करने को कहा था। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 104 के साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी लागू किया गया था। हालांकि कुछ समय तक इस व्यवस्था को लेकर मरीजों को लाभ भी पहुंचा। लेकिन अब इस व्यवस्था का सिलसिला थमता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू करने का दावा कर रहे हैं।
Telemedicine At Doon Medical College : यह व्यवस्था एक साल पहले से ही शुरू की गई है जो कई मायनों में असफल रही। कहा यह भी जा सकता है कि कॉलेज की सुस्ती के कारण टेलीमेडिसिन की सुविधा दावों के अनुसार नहीं बढ़ पाई।
ये भी पढ़ें : व्यवस्थाओं पर नाराज हुईं खाद्य मंत्री रेखा आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई फटकार