Sachin Pilot Strike : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अंतरकलह तेज हो गई है। ऐसे में आलाकमान की चेतावनी दरकिनार कर सचिन पायलट समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं।
Sachin Pilot Strike : पायलट ने छेड़ी जंग
कांग्रेसी में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रमक रुख अपना लिया है। पायलट जयपुर के शहीद स्मारक पर अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं। उधर पायलट के अनशन पर बैठते ही कांग्रेस का उनके खिलाफ एक्शन लेना आसान नहीं दिखाई दे रहा है।
बता दे कि पायलट वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। पायलट ने वसुंधरा राजे पर करप्शन और कुशासन का आरोप लगाते हुए गहलोत के पुराने वीडियो चला कर पूछा है कि मामले की जांच क्यों नहीं की गई है जबकि कांग्रेस के पास पूर्व की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबूत थे लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, गो बैक के लगाए नारे